अमृतसर,24 मई : टाउन हॉल क्षेत्र में निर्माणाधीन सवेरा होटल को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई थी। हाई कोर्ट ने इस होटल को लेकर स्टेटसक़ुव जारी किया हुआ है। आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सवेरा होटल के वकील ने कहा कि स्टेटसक़ुव आदेश के बाद होटल का कोई भी निर्माण नहीं किया है। जिस पर नगर निगम की ओर से पेश हुए वकीलो ने कहा कि स्टेटसक़ुव आदेश आने के बाद भी होटल का निर्माण हो रहा है। वकीलों ने कहा कि पहले से ही होटल निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट फाइल की गई है। जिस पर हाई कोर्ट के जज ने अगली सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख निर्धारित करके आदेश जारी किए कि इस तारीख को कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के एफिडेविट सहित हाजिर हो।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें