
अमृतसर, 1 जून अमृतसर लोकसभा सीट पर शाम 5:00 बजे तक 48.55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। अजनाला में सबसे ज्यादा 59.35 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं अमृतसर वेस्ट में सबसे कम 41.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के बीच पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर अमृतसर विधानसभा में पोलिंग स्टेशनों का जायजा लेने पहुंचे। मतदान दौरान द किसी भी जगह पर अप्रिय घटना नहीं हुई है। मतदान पूर्ण शांतिपूरक हुआ है। अमृतसर में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखने को मिली रही है। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। डीसी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा आप प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला, भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुद्री, अकाली दल प्रत्याशी अनिल जोशी,विधायकों, पूर्व विधायकों, दिग्गजों ने मतदान किया।
अमृतसर लोकसभा सीट के इन क्षेत्रों में इतने प्रतिशत मतदान हुआ
अमृतसर सेंट्रल 47.85 प्रतिशत ,अमृतसर नार्थ 48.27 प्रतिशत ,अमृतसर साउथ 43.10 प्रतिशत ,अमृतसर वेस्ट 41.67 प्रतिशत ,अमृतसर ईस्ट 46.20 प्रतिशत ,अटारी 46.80 प्रतिशत ,अजनाला 59.35 प्रतिशत ,मजीठा 54.60 प्रतिशत और राजा सांसी विधानसभा क्षेत्र में 51.50 प्रतिशत मतदान शाम 5:00 बजे तक हुआ
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर