
अमृतसर, 2 जून: अमृतसर लोक सभा सीट पर 9 विधानसभा हलके आते हैं । 2019 में यहां 57.07 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, लेकिन इस साल 56.07 प्रतिशत ही वोट पड़े हैं। आम आदमी पार्टी के मंत्री कुलदीप धालीवाल यहां से उम्मीदवार हैं, इसके बावजूद वे यहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में असमर्थ रहे। यहां भाजपा शहर में मजबूत स्थिति में दिखी और शहरों में वोट कांग्रेस के हक में भी काफी निकला है , लेकिन गांवों में कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी मजूबत रही। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार ईमान सिंह मान ने गांवों में अकाली दल के प्रत्याशी अनिल जोशी का भारी संख्या में वोट काटा है। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला को इस बार भाजपा के प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू साथ क्लोज फाइट में है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर