नगर निगम का खजाना इस वक्त खाली

अमृतसर, 5 जून (राजन): नगर निगम द्वारा शहर के पांच जोनों में प्रिमिक्स से सड़के बनवाने, आरसीसी और इंटरलॉक टाइलों से गालियां और बाजार बनवाने तथा ओल्ड फोकल प्वाइंट का निर्माण करवाने के लगभग 85 करोड़ रुपयो के वर्क आर्डर ठेकेदारों को जारी किए हुए हैं। पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (पीआईडीबी) की तरफ से पिछले लंबे समय से फंड जारी न होने के कारण शहर में चल रहे विकास कार्य रुके पड़े हैं । शहर में पांचो विधानसभा हलकों के अंदर 70 करोड़ के विकास कार्य शुरू किए गए थे। वहीं ओल्ड फोकल प्वाइंट में निर्माणाधीन विकास कार्यों पर 15 करोड़ खर्च होना है।निगम द्वारा इन विकास कार्यों के 30 करोड रुपए के अधिक के कार्य करवा चुकी है। नगर निगम को पीएमआईडीबी से कुल 80 करोड़ रुपयो की राशि आनी थी। जबकि निगम को इस मामले में साढ़े 5 महीने पहले लगभग 20 करोड़ रुपयो की ही राशि आई थी। 20 करोड रुपए की राशि खर्च भी हो चुकी है। इसके बाद अभी तक निगम को पीएमआईडीबी से कोई भी राशि नहीं आई है। इस राशि को लेने के लिए निगम द्वारा पीएमआईडीबी को पत्र लिखे गए हैं और नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह इस राशि को लेने के लिए चंडीगढ़ का भी विजिट कर चुके हैं । इसके बावजूद भी निगम को अब तक कोई भी राशि नहीं आई है। जिन ठेकेदारों को इसके विकास कार्य को करवाने के लिए वर्क आर्डर जारी हुए हैं। उन ठेकेदारों को पिछले लंबे अरसे से भुगतान नहीं हो रहा है।जिससे ठेकेदारों ने शहर के पांचो जोनो की सड़के बनवाने और ओल्ड फोकल प्वाइंट के विकास कार्य पिछले दो महीनो से बंद पड़े हुए हैं ।
ठेकेदारों के करोड़ों के बिल पेंडिंग, जून तक पूरा होना था कार्य
विभिन्न वार्डों में सड़कें, गलियां-नालियां बनाने और
इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के 55% काम अटक गए हैं।
पहले से आ चुके फंड खर्च होने बारे निगम ने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भी दे दिया है। इसके बाद अभी तक दोबारा फंड जारी नहीं हुआ है। जिसमें सड़कों पर लुक भी बिछाई जानी है।वहीं यदि समय पर पैसा नहीं आया तो आगे काम में देरी होने पर आगे बरसातों के दौरान विकास कार्य अटक जाएंगे। ये काम पिछले साल अलॉट हुए थे और जून तक खत्म किए जाने थे। ठेकेदारों की तरफ से करोड़ों के बिल निगम के पास जमा करवाए गए हैं, लेकिन पेमेंट नहीं होने के कारण काम बंद कर दिए गए हैं।सरकार की तरफ से सभी विधानसभा हलकों में विकास करवाने के लिए यह फंड जारी करने की बात कही गई थी। मगर फंड न आने से अब ठेकेदारों ने काम पिछले कई दिनों से रोके हुए हैं ।
जनरल भुगतान भी नहीं हो रहे
नगर निगम का खजाना इस वक्त खाली पड़ा हुआ है। अधिकारियों और कर्मचारियों को पिछले दो महीने का वेतन भी नहीं मिला है। जनरल विकास कार्य करवाने वाले ठेकेदारों का भी करोड़ों रुपए बकाया पड़े हुए हैं। पिछले कई महीनो से ठेकेदारों का जनरल भुगतान भी नहीं हो पा रहा हैं। जनरल विकास कार्य करवाने वाले ठेकेदारों में भी विकास कार्य करवाने बंद किए हुए हैं।
चंडीगढ़ जाकर अधिकारियों को अवगत करायगे
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि पीएमआईडीबी से सड़कों को बनवाने के लिए राशि लेने के लिए वह विशेष तौर पर पिछले दिनों चंडीगढ़ गए थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विस्तार तौर पर बताया भी गया था। लेकिन यह आज तक राशि नहीं आई है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर वह 7 जून को चंडीगढ़ जाकर अधिकारियों को अवगत करायगे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर