सांझी संघर्ष कमेटी ने निगम परिसर में किया रोष प्रदर्शन
पदाधिकारियों ने कहा कि गठित कमेटी के पास निर्णय लेने की शक्ति नही
पहले हड़ताल की घोषणा के उपरांत कल तक का दिया समय
कल दोपहर 3बजे के बाद मांगे न मानी जाने पर शुरू करेंगे हड़ताल:विनोद बिट्टा
अमृतसर,28 जनवरी (राजन): नगर निगम की यूनियनों कि पिछले लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर गठित की गई कमेटी के सदस्य द्वारा आज फिर सांझी संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई दोपहर 3 बजे से शुरू हुई मीटिंग शाम 5:30 बजे तक चली इससे पहले भी मेयर करमजीत सिंह रिंटू के निर्देशों पर निगम कमिश्नर द्वारा गठित की गई कमेटी के सदस्यों ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके है. आज मीटिंग समाप्त होने के उपरांत कमेटी के पदाधिकारी विनोद बिट्टा,आशु नाहर, सुरेंद्र टोना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मांगों को लेकर गठित की गई कमेटी के पास कोई भी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी मांगों को लेकर कुछ मांगों को हल करने के लिए कमेटी द्वारा समय मांगा गया है. आवश्यक मांगे अभी भी नहीं मानी जा रही है । जिससे शहर वासियों को मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है ।पदाधिकारियों व उपस्थित सदस्यों के द्वारा निगम प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी गई और कहा कि कल से नगर निगम की ऑटो वर्कशॉप में पूरी तरह से बंद रहेगी और परसों से शहर की सफाई व्यवस्था को भी ठप्प कर दिया जाएगा।
इसी बीच यूनियन की मांगों को लेकर गठित की गई कमेटी के सदस्य सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, पार्षद महेश खन्ना,पार्षद प्रमोद बबला निगम कार्यलय के बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यूनियन की सारी मांगे आज मान ली गई है। जिसमें पीएफ, ई पी एफ की जांच के लिए 2 महीनों का समय लिया गया है। सफाई सेवकों की भर्ती को लेकर प्रदेश सरकार की मंजूरी आने के उपरांत इस प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा.इसके अलावा अन्य मांगे भी मान ली गई है.उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप के कुछ वाहनों को लेकर कमेटी कल 3 बजे निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को अवगत करवा देंगे. जिस पर कल अंतिम निर्णय निगम कमिश्नर दे दिया जाएगा। इसी बीच यूनियन पदाधिकारी विनोद बिट्टा,आशु नाहर ने रमन बख्शी ,महेश खन्ना , पार्षद प्रमोद बबला के समक्ष ही विरोध जताना शुरू कर दिया कि उनकी मांगे नहीं मानी गई है।
जिस पर पत्रकारों के समक्ष यूनियन नेता विनोद बिट्टा ने कहा कि कल दोपहर 3 बजे तक वाहनों को लेकर अंतिम निर्णय मिलने के उपरांत उनकी मांगे ना मानी गई तो हड़ताल शुरू कर दी जाएगी ।