अमृतसर, 16 जून:एनआरआई कपल से हिमाचल के डलहौजी में हुई मारपीट के मामले में अब पंजाब के अमृतसर में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ छह धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 354, 506, 148 व 149 अंतर्गत मामला दर्ज किया है।थाना रंजीन एवन्यू की पुलिस ने केस दर्ज कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीएम हिमाचल को ईमेल भेजकर सख्त कार्रवाई की करने की मांग की है। इससे पहले अमृतसर के अस्पताल में दाखिल एनआरआई कमलजीत सिंह को मंत्री मिले थे। पुलिस ने कार्रवाई की जगह वीडियो डिलीट कीI पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप धालीवाल ने हिमाचल सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि एनआरआई कंवलजीत सिंह अपनी स्पेन निवासी पत्नी व अन्य मेंबरों के साथ हिमाचल के डल्हौजी गया था। जहां पर 100 के करीब स्थानीय शरारती तत्वों ने उस पर हमला किया है। साथ ही उससे मारपीट की है। एनआरआई की पत्नी ने बताया था कि इस हमले में उसके पति को गंभीर चोटें आई है। इसके बाद वह कोमा में चला गया था। वह तीन दिन तक अमृतसर में पार्वती देवी अस्पताल में भर्ती रहा है। इसके बाद उसे होश आया है। वहीं, उनका आरोप है कि हिमाचल की पुलिस ने उन्हें छुड़वाया। लेकिन बार बार विनती करने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। जबकि वीडियो क्लीप को भी जबरदस्ती डिलीट कर दिया।
सीएम से दखल देने की अपील
एनआरआई मंत्री ने सीएम हिमाचल को लिखे पत्र में कहा है कि जैसे आपको पता इस समय पूरे देश में गर्मी पड़ रही है।पंजाब समेत पूरी दुनिया से सैलानी हिमाचल आते है। अगर हमने सामूहिक रूप में कार्रवाई नहीं की तो उससे टूरिज्म प्रभावित होगा। ऐसे में आप से विनती है कि इस मामले में आप निजी दिलचस्पी दिखाकर उचित कार्रवाई के लिए कहें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें