
अमृतसर, 26 जून: शहर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज सुबह 5:00 बजे कोर्ट रोड टोकरिया वाली गली में मंडी में आढ़त का काम करने वाले जियालाल के घर चार नकाबपोश लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मौके पर पीड़ित परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 5 बजे जब घर की महिला सैर करने के लिए घर से बाहर निकली तब घर के बाहर ही मेन गेट के बीच चार नकाबपोश लुटेरे ने महिला के मुंह पर कपड़ा बांधकर घर के भीतर ले गए।

घर में उपस्थित महिला के पति को हथियारों की नोक पर उसका मुंह, बाजू और टांगों को बांध दिया। बंधक बनाने के बाद उन्होंने पूरा एक घंटा घर में रह कर सारे कमरों की छानबीन करके लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि लुटेरे 95 लाख रुपये नकद और अढ़ाई किलो के करीब सोने के जेवर लूट कर जाते-जाते उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर भी अपने साथ ले गए। इस दौरान परिवार में सहम का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News