अमृतसर,1 जुलाई: अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आते सभी थाने अपग्रेड कर दिए गए हैं। रात 12 बजे के बाद हुई घटनाओं को अब नए नियमों अनुसार भारतीय न्याय संहिता के तहत अब मामले दर्ज किए जा रहे हैं। नई न्याय संहिता के लागू होने के बाद अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार गोल्डी बराड़ के खिलाफ ये मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज किया गया है। ये फिरौती मांगने का मामला है। जिसे डॉ. कुलविंदर सिंह ने दर्ज करवाया है। डॉ. कुलविंदर सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि उसे गोल्डी बराड़ की तरफ से फोन आया और उससे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई । गैंगस्टर ने पैसे देने का दबाव बनाया है, अन्यथा वे उसे मरवा देगा। जिसके बाद अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BNS के तहत 308 (4) और 351 (2) का मामला दर्ज किया है।
एन आई ए कर चुकी है आतंकी घोषित
देश में जांच एजेंसी एन आई ए गोल्डी बराड़ को पहले ही आतंकी घोषित कर चुकी है। इतना ही नहीं, एन आई ए की तरफ से गोल्डी बराड़ के खिलाफ 10 लाख रुपए का ईनाम भी रखा गया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ विदेश में रह कर गोल्डी बराड़ का नेटवर्क संभालता है। इतना ही नहीं, दो साल पहले मारे गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी गोल्डी बराड़ का नाम मुख्य आरोपियों की सूची में है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें