
अमृतसर,6 जुलाई:पंजाबी लोग गायिकाऔर सर्वाधिक लंबी हेक की मालिक रहीं पद्म भूषण प्राप्त स्वर्गीय गुरमीत बावा के परिवार की मदद के लिए अक्षय कुमार ने हाथ बढ़ाया है। अक्षय कुमार ने गुपचुप ढंग से गुरमीत बावा की बेटी ग्लोरी के एकाउंट में 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। ग्लोरी बावा के परिवार के हालातों की वीडियो वायरल होने के बाद ये मदद उन तक पहुंची है। स्वर्गीय गुरमीत बावा व लाची बावा का साथ छूट जाने के बाद उनकी बेटी गलोरी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गलोरी अपना परिवार संभालने के साथ-साथ अपनी बहन लाची बावा के बच्चों को भी देख रही थी। लेकिन बहन का साथ छूट जाने के बाद से ही उन्हें शो नहीं मिल पा रहे थे और परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ गई थी।जिसके बाद गलोरी बावा ने भारत छोड़ विदेश जाने की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसी बीच पहले डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनश्याम थोरी और मंत्री कुलदीप धालीवाल ने 1-1 लाख रुपए के चेक गलोरी बावा को दिए। इसके बाद अब अक्षय कुमार ने 25 लाख रुपए उन्हें मदद के लिए भेजे हैं।
बैंक से फोन आया तो पता चला
गलोरी बावा ने बताया कि उन्हें बैंक से मैनेजर का फोन
आया, जिसके बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली। बैंक
मैनेजर ने बताया कि किसी अक्षय कुमार भाटिया ने उनके बैंक एकाउंट में 25 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं। वे भी हैरान हैं कि वे आज तक अक्षय कुमार से नहीं मिली और ना ही कभी उनसे बात की है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर