
अमृतसर, 2 फरवरी (राजन): नगर निगम के एसेट्स वेब पेज वेबसाइट मोबाइल एप्प सबंधी निगम अधिकारियों का ट्रेनिंग कैंप का आयोजन हुआ । मोबाइल एप्प निगम के समूह वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारियों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ अटैच हो जाएंगी ।इसमें नगर निगम के सभी विभागों के एसेट्स के साथ-साथ प्रत्येक विभाग की जानकारियां उपलब्ध होगी कि नगर निगम के अंतर्गत कितना क्षेत्रफल मे सड़कें,गलियां,पार्क,ट्यूबेल,जोन, कार्यलय,वाहन,मशीनरी, स्ट्रीट लाइटे, पोल तथा सारा इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। आज निगम कार्यालय में एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी के इंचार्ज मानव कालिया द्वारा निगम अधिकारियों को वेबनार कैंप लगाकर जानकारियां दी गई। कैंप में एक्सियन अश्विनी शर्मा, एक्सियन मनजीत सिंह, नोडल अफसर रमन अरोड़ा तथा ओ एंड एम विभाग के जेई,ऑटो वर्कशॉप के विभाग के जेई, स्ट्रीट लाइट विभाग के जेई ने भाग लिया । ट्रेनिंग कैंप के माध्यम से सभी को जानकारियां दी गई कि अपने-अपने विभाग एसेट्स एप्लीकेशन पूरी तरह से वेब पेज में अपलोड किए जाएंगे । केम्प में बताया गया कि इस एप्प मे किस तरह से एसेट्स का डाटा फीड होगा तथा अधिकारी किस ढंग से इसका उपयोग करेंगे । मानव कालिया ने बताया कि इससे पहले भी निगम अधिकारियो को ट्रेनिंग दी जा चुकी है । इसी तरह से निगम के अन्य विभागों के अधिकारियों का भी आने वाले दिनों में कैंप लगेंगे ।
