Breaking News

श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक सम्पन्न : जत्थेदारों ने सुखबीर बादल से 15 दिनों में मांगा जवाब

अमृतसर, 15 जुलाई: सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की आज बैठक सम्पन्न हुई । जत्थेदारों ने अकाली दल के बागी गुट के माफीनामे के आधार पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल से जवाब मांग लिया है। उन्हें 15 दिनों में अपना पक्ष रखने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी तख्तों के जत्थेदारों ने ज्ञानी रघबीर सिंह की अध्यक्षता में श्री अकाल तख्त साहिबपर फैसला लिया कि सुखबीर बादल पर गंभीर आरोप हैं। जिनमें डेरा मुखी का पक्ष लेने, एसजीपीसी के खाते से अकाली दल के 90 लाख के इश्तेहार जारी करवाने और बेअदबी मामले प्रमुख हैं। इससे पहले नियमों के उलट चलने वाले दोषियों को धार्मिक सजाएं सुनाई गई थी।

पूर्व जत्थेदार इकबाल सिंह को धार्मिक सजा

इस दौरान पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह.को धार्मिक सजा सुनाई गई। उन्हें 11 दिन रोज जूठे बर्तनों की सेवा करने, पाठ सुनने और 500 रुपए कड़ाह प्रसाद भेंट करने की सजा दी गई। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में पंथ से छेके गए दर्शन सिंह रागी से कर्तन करवाने वाले 5 प्रबंधकों को भी बुलाया गया था। जिन्हें अपना गुनाह कबूलने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने गुनाह कबूलने से इनकार कर दिया। जल्द ही ज्ञानी रघबीर सिंह बैठक में लिए गए अन्य फैसलों के बारे में जानकारी सांझा करेंगे।

दो नवनियुक्त ग्रंथियों का सेवा संभाल कार्यक्रम संपन्न

इस बैठक से पहले श्री दरबार साहिब के दो नवनियुक्त
ग्रंथियों का सेवा संभाल कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें श्री दमदमा साहिब में पांच प्यारों की सेवा कर रहे भाई केवल सिंह और बटाला निवासी कथावाचक भाई परविंदरपाल सिंह ग्रंथी का कार्यभार संभाला। इस दौरान पांचों तख्तों के जत्थेदार भी मौजूद रहे। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक शुरू होने वाली है। जिसमें पांचों तख्तों के जत्थेदार पहुंचे हैं। इस बैठक में दो प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी। जिसमें शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बागी गुट द्वारा दी गई माफी पर चर्चा होगी। इसके साथ ही गोल्डन टेंपल के म्यूजियम में खालिस्तानी आतंकियों की तस्वीरों को लगाने पर भी विचार किया जाना है।

सुखबीर बादल निम्रता के साथ हर इल्जाम का स्पष्टिकरण देंगे

अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब को मिली शिकायत पर कार्रवाई करना बनता है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का उस पर निर्णय लेना अधिकार भी है और फर्ज भी। आज सखुबीर बादल से जो जवाब मांगा गया है, वे निम्रता के साथ हर इल्जाम का स्पष्टिकरण देंगे। वे पहले भी कह चके हैं कि अगर उनसे सरकार या सरकार से बाहर गलती हुई है तो वे उसके लिए माफी मांगते हैं।अगर श्री अकाल तख्त साहिब को कहीं गलती लगती है तो वे उसके लिए नम्रता सहित फिर माफी मांगेंगे।.दरअसल बागी गुट द्वारा दी गई माफी में अध्यक्ष सुखबीर बादल को पूरी तरह निशाने पर लिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

खालिस्तान समर्थकों की तस्वीरें लगाने के मुद्दे पर विचार

बैठक में श्री दरबार साहिब के संग्रहालय में खालिस्तान समर्थकों की तस्वीरें लगाने के मुद्दे पर विचार किया जाना है। अभी दो दिन पहले ही ज्ञानी रघबीर सिंह ने पाकिस्तान में मारे गए.खालिस्तानी आतंकवादी और दल खालसा के संस्थापक गजिंदर सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में श्री दरबार साहिब  परिसर में बने संग्रहालय में खालिस्तान समर्थकों की तस्वीरें लगाने की इच्छा जताई थी। 2023 से अभी तक मारे गए तीन आतंकियों की तस्वीरों को श्री दरबार साहिब में लगाने पर विचार चल रहा है। जिसमें पहला नाम हरदीप सिंह निज्जर का है। जिसकी 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सिर में गोली मारकर हत्या की थी। इस सूची में दूसरा नाम खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवड़ का है।.जिसकी 6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, तीसरा नाम गजिंदर सिंह का है, जो 1981 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन को हाईजैक कर पाकिस्तान के लाहौर ले गया था।

बैठक में लिए गए फैसले

श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई बैठक में चार अहम फैसले लिए गए हैं। जिन में विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब में 24 घंटे सेवादारों की ड्यूटी स्थायी रूप से सुनिश्चित की जाए । किसी भी गलती या अनादर की स्थिति में संबंधित गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी जिम्मेदार होगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाबा दया सिंह मुखी सम्प्रदाय दल बाबा बिधि चंद जी, चालदा वहीर चक्रवर्ती निहंग सिंह, मुख्यालय सूरसिंह, जिला तरनतारन साहिब को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पंथ सेवक का विशेष सम्मान देने की घोषणा की। शिरोमणि अकाली दल के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंची शिकायत के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने सांप्रदायिक भावनाओं को व्यक्त नहीं किया। इसीलिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष को पंद्रह दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से श्री अकाल तख्त साहिब पर उपस्थित होकर आरोपों का लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। उनसे 90 लाख के कुछ विज्ञापन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए और अकाली नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु में हो रहे खतरनाक बदलावों को देखते हुए यह आदेश दिया गयाहै कि प्रत्येक सिख को अपने जीवन में कम से कमएक पौधा लगाना चाहिए, पानी का संरक्षण करनाचाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

इकबाल सिंह ने श्री अकाल तख्त से मांगी माफी:बिना तर्क स्वीकार की गलती

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा । अमृतसर, 12 सितंबर:राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *