Breaking News

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप : अमृतसर एयरपोर्ट पर 1 बजे के बाद फ्लाट्स लेट

अमृतसर एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे पैसेंजर्स।

अमृतसर, 19 जुलाई:भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की शिकायतें सामने आई हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों के कारण बैंक सेवाएं और एयरपोर्ट सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। माइक्रोसॉफ्ट सर्व के ठप होने का असर अमृतसर के एयरपोर्ट्स पर भी देखने को मिला है। यहां 1 बजे के बाद से ही फ्लाइट्स में देरी देखने को मिली है। एयरलाइंस कंपनियों को इसके लिए खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एयरपोर्ट के बाहर भी लंबी कतारे लग गई हैं। प्रत्येक  फ्लाइट आधे से 1 घंटे की देरी से टेकऑफ कर रही हैं। एयरलाइंस कंपनियों को पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास उपब्लध करवाने में दिक्कतों का सामना करना
पड़ रहा है।

मैन्युअल बोर्डिंग पास दिए गए

अमृतसर एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे पैसेंजर्स।

अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को हाथ से लिखित बोर्डिंग पास देने शुरू किए हैं। इंडिगो व एयर इंडिया के सर्वर प्रभावित होने के कारण एयरलाइंस ग्राउंड स्टाफ पैसेंजर्स के ऑनलाइन बोर्डिंग पास निकाल नहीं पा रहे। एयरलाइंस स्टाफ ने बताया कि फिलहाल मैन्युअल बोर्डिंग पास दिए गए हैं, जिन्हें सर्वर ठीक होने के बाद ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

अमृतसर में यह प्रभावित फ्लाइट्स

अमृतसर से उड़ान भरने वाली 6E6288 श्रीनगर फ्लाइट 1.10 बजे की जगह 2.11 बजे, AI169 लंदन 1.40 बजे की जगह 2.08 बजे टेकऑफ की है। वहीं, 2 बजे टेकऑफ करने वाली 6E2292 अमृतसर – दिल्ली, अमृतसर दिल्ली विस्तारा की UK692, 4 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना होने वाली 6E478 समय से तकरीबन 45 मिनट से 1 घंटे तक लेट टेकऑफ करेंगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर

डीसी  द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *