अमृतसर, 22 जुलाई: चंडीगढ़ में आज 16 वें फाइनेंस कमीशन ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग की है। मीटिंग में सीएम ने पंजाब के कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने फसलों की विभिन्नता व इंडस्ट्री के मुद्दों को गंभीरता से उठाया है । किसान धान की खेती की बजाए अन्य फसलों की खेती में दिलचस्पी दिखाए इस पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले पंजाब सरकार ने फसली विभिन्नता को लेकर बड़ा फैसला लिया था। किसान धान की बजाए अन्य फसलों की खेती करे तो उन्हें प्रति हेक्टेयर साढे 17 हजार रुपए देने का फैसला लिया था। कमीशन देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहा है। इससे पहले आयोग ने हिमाचल प्रदेश व छत्तीस गढ़ का दौरा किया था।
दो दिन का है पंजाब का दौरा
16वां वित्त कमीशन दो दिन के पंजाब दौरे पर है। कल शाम कमीशन पंजाब पहुंचा था। मोहाली एयरपोर्ट पर कमीशन पर स्वागत किया गया था। इस मौके पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत कई मंत्री मौजूद रहे थे। इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इसी कमीशन की रिपोर्ट के आधार केंद्र से राज्यों को टैक्सों व अन्य चीजों की अदायगी की जाती है। 15वें वित्त कमीश्नन से पंजाब को 25968 करोड़ रुपए मिले थे। कल वित्त कमीशन द्वारा अमृतसर कभी दौरा किया जा रहा है। नगर निगम अमृतसर से भी विकास के लिए वित्त कमीशन से ग्रांट मांगी जाएगी।
मोहाली ने 100 करोड़ की ग्रांट मांगी
पंजाब दौरे पर आए वित्त कमीशन को मोहाली नगर निगम की तरफ से एक पत्र लिखा गया है। निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कमीश्नन को पत्र लिखकर सौ करोड़ रुपए की ग्रांट मांगी है। ताकि मोहाली का उचित तरीके से विकास किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आयोग इस मांग पर विचार करे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें