अमृतसर, 30 जुलाई(राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज पैनोरमा में निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह और निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में खराब सफाई व्यवस्था, सीवरेज ब्लॉकेज और पेयजल किल्लत मुख्य मुद्दा रहा। इसके साथ-साथ चल रहे विकास कार्य और आने वाले दिनों में करवाए जाने वाले विकास कार्य पर भी विस्तार पूर्वक बातचीत हुई।
सफाई व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया
सफाई व्यवस्था को लेकर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने बताया कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी किरण कुमार को नियुक्त किया है। पिछले चार दिनों से बड़े पैमाने पर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत वार्ड वाइज चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी इंस्पेक्टर्स की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ-साथ गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अंदुरून क्षेत्र में ट्राई साइकिल के माध्यम से भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट किया जाएगा। सफाई का कार्य दो शिफ्ट में होगा।
चार नए ट्यूवबेल लगेंगे, सीवरेज की लगातार होगी सफाई
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र चार जगह नए ट्यूबवेल लगेंगे। उन्होंने बताया कि आनंद एवेन्यू, बड़ा हरिपुरा, इंदिरा कॉलोनी और गली अराईया में आने वाले दिनों में नए ट्यूबवेल शुरू होंगे। इनके टेंडर खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम खत्म होने के उपरांत सड़कों और गलियों को बनवाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। मीटिंग में विधायक डॉ गुप्ता द्वारा सीवरेज की समस्या बताई गई। उन्होंने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में सीवरेज की समस्या आ रही है, उन उन क्षेत्रों में समस्या का हल किया जाए। इन क्षेत्रो में लगातार सुपर सक्कर मशीन से डी सिल्टिंग होनी चाहिए।विधायक डॉ.गुप्ता ने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित पेयजल आता है, उन उन क्षेत्रों में पेयजल पाइप को बंद कर दिया जाए। लोगों को निगम टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाएं और दूषित पेयजल समस्या का तुरंत प्रभाव से हल निकाला जाए। स्ट्रीट लाइट कंप्लेंट का भी तुरंत प्रभाव से हल किया जाए।
वाॉल्ड सिटी में दुकानों में बिजली का लोड बढ़ाने और मीटर लगाने पर निगम से नहीं ली जाएगी एन ओ सी
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि वाॉल्ड सिटी में कमर्शियल अदारों को बिजली का लोड बढ़ाने और नया मीटर लगाने के लिए निगम के एमटीपी विभाग से एन ओ सी लेनी पड़ती है। जिससे नया मीटर या मीटर लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को नगर निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं।एन ओ सी लेने के एवज में उपभोक्ताओं को हजारों रुपए फीस भी जमा करनी पड़ती है। इस पर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि फिलहाल वाॉल्ड सिटी में मीटर का लोड बढ़ाने और नया मीटर लगवाने के लिए 50 वर्ग गज तक दुकानदार को निगम के एमटीपी विभाग से एन ओ सी नहीं लेनी पड़ेगी। इस संबंध में आने वाले दिनों में पीसीपीसीएल को लिखित तौर पर पत्र जारी कर दिया जाएगा। इससे वाॉल्ड सिटी के दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पहले विधायक डॉ गुप्ता ने वाॉल्ड सिटी के रिहायशी अदारों को बिजली का मीटर लगाने के लिए नगर निगम से ली जा रही एन ओ सी समाप्त करवाई थी। मीटिंग में निगरान इंजीनियर सिविल संदीप सिंह, निगरान इंजीनियर ओ एंड एम सुरजीत सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, एक्सियन सिविल सुनील महाजन,एक्सियन ओ एंड एम गुरजिंदर सिंह,एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एमटीपी मेहरबान सिंह, एसडीओ अशोक कुमार, एसडीओ गुरप्रीत सिंह, स्ट्रीट लाइट के जे ई रमन कुमार, जे ई सूर्या, बागवानी विभाग के यादविंदर सिंह, रघुनंदन कुमार व निगम अधिकारी मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें