
अमृतसर, 3 अगस्त: श्री दरबार साहिब के लंगर हॉल में बड़ा हादसा हो गया है। बीती रात एक सेवादार सेवा करते समय उबलते आलू की कढ़ाई में गिर गया। आस-पास सेवा कर रहे सेवादारों ने तुरंत उसे कढ़ाई से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे अमृतसर के वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवादार गुरदासपुर के धालीवाल का रहने वाला बलबीर सिंह है। वह पिछले दस सालों से श्री दरबार साहिब में सेवा के लिए आ रहा था । प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे आलू उबालने की सेवा चल रही थी। बड़ी कढ़ाई में आलू उबाले जा रहे थे। इस दौरान बलबीर सिंह भी आलू उबाल रहा था और वह अचानक कढ़ाई में गिर गया।
पैर तिलकने से हुआ हादसा
सेवा कर रहे सेवादारों ने बताया कि आलू उबालते समय कढ़ाई पर झाग आ जाती है, जिसे साफ किया जाता है। बलबीर सिंह भी इसी झाग को साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर तिलका और वे सीधा कढ़ाई में जा गिरे। तुरंत उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाले श्री गुरु रामदास जी अस्पताल वल्ला में दाखिल करवाया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका 70% शरीर झुलस चुका है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स की टीम की तरफ से घायल सेवादार को हर संभव सुविधा दी जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News