अमृतसर बल्क वॉटर स्पालई स्कीम और चल रहे निर्माणकार्यों की ली जानकारी

अमृतसर,10 अगस्त: करनाल स्मार्ट सिटी के अधिकारयों के एक शिष्टामंडल ने वल्ला में अमृतसर बल्क वॉटर स्पालई प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा करके प्लांट के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ज्ञात हो की नगर निगम द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जिसके तहत आने वाले समय में अपर बारी दौआब नहर के पानी को साफ करके घर-घर स्पलाई किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत वल्ला स्थित 44 करोड़ लीटर प्रतिदिन समर्था वाले आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निमार्ण, 51 नई पानी की टैंकीयों के निर्माण के साथ-साथ शहर में 112 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम का चल रहा है।
स्मार्ट सिटी मिशन के अधीन आने वाले शहरों के सी.ई.ओ, अधिकारीयों तथा विशेषज्ञों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बीते दिनों अमृतसर में उत्तर भारत के राज्यों में स्मार्ट सिटी मिशन के अधीन आने वाले शहरों के सी.ई.ओ, अधिकारीयों तथा विशेषज्ञों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसी कार्यशाला में भाग लेने के लिए आए करनाल स्मार्ट सिटी के जर्नल मैनेजर, फाईनेंस अधिकारी सहित अन्य अधिकारीयों द्वारा आज विशेषतौर पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया गया तथा प्लांट के साथ-साथ प्रोजेक्ट के निमार्ण, डिजाईन, टैक्नालजी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना

इस मौके पर करनाल स्मार्ट सिटी के जी.एम रामफल सिहं ने बताया कि इस दौरे का उदेश्य उत्तर भारत में इतने बड़े स्तर पर बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना था। ताकि आने वाले समय में एैसे प्रोजेक्टों को बाकी के शहरों में भी लागू किया जा सके। इस मौके पर नगर निगम के एस.ई संदीप सिहं, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्रपाल सिहं, एलएंडटी के प्रोजेक्ट डायरेक्ट्र संजय सिहं, कंस्ट्रकश्न मैनेजर अश्वनी कुमार, कृष्णा लोकेश, एसडीओ रणजीत सिहं, डा. मौनिका, हरप्रीत सिहं आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News