Breaking News

एचवीओसीएल खंडवाला के खुले परिसर में वनोत्सव मनाया

अमृतसर,12 अगस्त:मिशन आगाज और अन्य ग्रीन एनजीओ जैसे हरियावल पंजाब, धन धन बाबा दीप सिंह सोसाइटी, रोटरी क्लब आदि ने संयुक्त रूप से एचवीओसीएल (हिंदुस्तान वेजीटेबल्स ऑयल कोऑपरेशन लिमिटेड) खंडवाला के खुले परिसर में वनोत्सव मनाया।लगभग 100 लोगों के समूह ने 200 बड़े पेड़ लगाए जिनमें कचनार, बालम खीरा, एलिस्टोनिया, आंवला, नीम, पीपल, बरगद आदि शामिल हैं! इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक दीपक बब्बर, सीईओ मंजीत जांगड़ा, महासचिव विशाल शर्मा, मिशन आगाज की अध्यक्ष खुशबू तायल सभी ने पर्यावरण संबंधी भाषण दिया और सभी से कम से कम पांच पेड़ लगाने को कहा गया। वे सभी से यह भी कहते हैं कि प्लास्टिक पॉलिथीन बैग का उपयोग न करें क्योंकि यह एक बड़ी पर्यावरणीय समस्या है। उन्होंने सभी से पानी की हर बूंद को बचाने और इसका समझदारी से उपयोग करने का आग्रह किया।इस मौके पर पूनम शर्मा,विक्टोरिया वोहरा,पूनम खन्ना,जसप्रीत कौर,इंदु वर्मा, संजीव कुमार ,  परवीन जी,ममता जी, डॉ रोहन मेहरा,सतीश बल्लु, जातिन्दर कौर,निर्मल सिंह आनंद समेत कई लोग मौजूद रहे।सभी ने लोकगीत भजन आदि पर नाच गाकर खूब आनंद लिया। टीम दलजीत सोना के ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण पर नाटक भी प्रस्तुत किया। 

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

जीएनडीयू में छात्रों की क्षमता बढ़ाने की पहल:सांसद औजला ने कुलपति से की मुलाकात, सीटों में 20 प्रतिशत और बढ़ौतरी का दिया प्रस्ताव

सांसद गुरजीत सिंह औजला कुलपति से मुलाकात करते हुए।  अमृतसर, 8 जुलाई (राजन): श्री गुरु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *