अमृतसर, 13 अगस्त:स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी ‘हाई अलर्ट’ के बीच पंजाब सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया।सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को सोमवार रात करीब 8:30 बजे तरनतारन जिले के डल गांव में ‘गुप्त रूप से’ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते और सीमा बाड़ के पास जाते देखा गया।प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा।बीओपी बाबा पीर पोस्ट (गांव डल्ल) पर तैनात जवानों ने घुसपैठिए को गोलियां मार कर ढेर कर दिया। बाद में जवानों ने पाक घुसपैठिए का शव स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। सब डिविजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस ने शव कब्जे में जांच शुरू कर दी है।
कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं हुई बरामद
उन्होंने बताया कि मारे गए पाक घुसपैठिए से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई व न ही मृतक की पहचान हो पाई है। बता दें कि सीमा पार से आए दिन पाक की तरफ से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थ व हथियार की खेप भेजी जा रही है। सीमा पर तैनात बीएसएफ की तरफ से लगातार चौकसी बढ़ाई गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें