अमृतसर,14 अगस्त:देश की आजादी के अमृत महोत्सव के 78वें स्वाधीनता दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के आह्वान पर 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की दर्दनाक यादों के बारे में भारत की नौजवान पीढ़ी को रु-ब-रु करवाने के लिए हर वर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। समूचा भारत देश आज इस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मना रहा है। इसी कड़ी में भाजपा अमृतसर शहरी के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ से संबंधित जलियांवाला बाग़ में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा 1919 के जलियांवाला बाग़ के शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जलियांवाला बाग़ ट्रस्ट के सदस्य श्वेत मलिक व भाजपा प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, संजीव खोसला, सरबजीत सिंह शंटी, बलदेव राज बग्गा, मनीष शूर, अतुल मेसी, यशपाल शोरी, सुधीर श्रीधर, सुधीर अरोड़ा, विक्रम दन्दोना आदि सहित कार्यकर्त्ता व आम लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजली हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें