अमृतसर, 14 अगस्त: 15 अगस्त को शहर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ- साथ किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाmरहा है। जिसके चलते सुबह 8 बजे से शहर की कई सड़कें बंद हो जाएगी। इसी संबंध में कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला स्तर पर गुरु नानक स्टेडियम (गांधी ग्राउंड), अमृतसर में मनाया जा रहा है। जनता को किसी भी
प्रकार की यातायात संबंधी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े तथा यातायात को सुचारु रूप से चलाया जा सके, इस बाबत ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
यह सड़कें रहेंगी बंद
दोआबा चौक से नरूला चौक (टेलर रोड) तक सुबह 8 बजे से यातायात कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा। क्रिस्टल चौक से नॉवेल्टी चौक तक जाने वाली और आने वाली ट्रैफिक सीधे कंपनी बाग के पीछे से होते हुए पेट्रोल पंप से मुड़ कर बटाला रोड की ओर और फिर एस चौक की ओर जाएगा।वाहनों को कंपनी बाग और एनम सिनेमा के बगल में खाली जगह पर पार्क किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा
इन मार्गों से निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
इंडिया गेट से छेहरटा चौक और पुताघली घर चौक से कन्टेनमेंट चौक से अशोक चौक तक और पेट्रोल पंप के पास से भंडारी ब्रिज तक एलिवेटेड रोड से अल्फावन से तारावाला ब्रिज से गोल्डन गेट तक। माहल चौक से गवाल मंडी चौक तक, रेलवे स्टेशन से अशोक चौक तक, भंडारी पुल के पास काले कानून की तीन प्रतियां जलाई जाएंगी। उसके बाद गोल बाग से होते हुए गोबिंदगढ़ किला चौक से इस्लामाबाद चौक से खालसा कॉलेज फॉर वुमेन चौक से होते हुए इंडिया गेट से बाहर
जाएंगे। ग्राउंड रंजीत एवेन्यू से चलकर हरतेज हॉस्पिटल से पुल चढ़कर रियाल्टो चौक से कैनाल ऑफिस चौक, अमनदीप हॉस्पिटल, पुतलीघर, खालसा कॉलेज, खंडवाला चौक,छेहरटा चौक से होते हुए इंडिया गेट से बाहर जाएंगे। गोल्डन गेट से, तारावाला ब्रिज, राम तलाई चौक, बसस्टैंड, चौक, पुरानी सब्जी मंडी रोड, धर्म फल की दुकान से होते हुए हॉल गेट पर नए कानून की प्रतियां जलाने के बाद, हाथी गेट, लोहगढ़ गेट, खजाना गेट, भक्तवाला चौक से चाटीविंड चौक से तरनतारन रोड कोट मित सिंह तक।फतेहगढ़ चूड़ियां चौक से रतन सिंह चौक से सेशन चौक से रियाल्टो चौक से किचलू चौक और तीन नए कानूनों की कापियां जलाने के बाद वापस टी-प्वाइंट एमके होटल, थाना रणजीत एवेन्यू से सरकारी आईटीआई कॉलेज से लोहारका रोड आरेवाला चौक से होते हुए वापस जाएंगे। शहर में पांच अलग स्थानों पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसीलिए शहर निवासियों को उसी हिसाब से रूट प्लान करने की हिदायत दी गई है। हालांकि कल छुट्टी होने के कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक नहीं होगा, लेकिन फिर भी टूरिस्टों को परेशानी आ सकती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें