Breaking News

शराब घोटाले में जमानत मिलने के बाद अमृतसर पहुंचे मनीष सिसोदिया : बोले- जेल में बैठकर की थी अरदास

एयरपोर्ट पर  पत्रकारों से बातचीत करते मनीष सिसोदिया।

अमृतसर,  25 अगस्त:दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया आज पंजाब दौरे पर हैं।शराब घोटाले में जमानत  मिलने के बाद वे अमृतसर में श्री दरबार साहिब और श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक होने के लिए आए हैं। मनीष सिसोदिया अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए हैं। जहां कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल, हरभजन सिंह ईटीओ, विधायक डॉक्टर अजय गुप्ता और विधायक जीवनजोत कौर उन्हें रिसीव करने पहुंचे। मनीष सिसोदिया ने बताया कि संविधान की जीत हुई है। वे बाहर आए हैं और जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर होंगे। उन्होंने कहा कि जेल में बैठ पंजाब के लोगों को उत्साह देख उन्हें काफी खुशी मिली। उन्होंने जेल में बैठे ही अरदास की थी कि जब बाहर आएंगे, श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे। आज वे श्री दरबार साहिब में माथा टेकने ही जा रहे हैं।

एयरपोर्ट पर  पत्रकारों से बातचीत करते मनीष सिसोदिया।

17 महीने जेल में रहे

मनीष सिसोदिया को दो सप्ताह पहले ही 17 महीने जेल में रहने के बाद शराब घोटाले में बेल मिली थी। इसके बाद पंजाब के अधिकतर सभी नेता उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे । मुख्यमंत्री भगवंत मान भी खुद उनका हालचाल जानने के लिए दिल्ली पहुंचे और पंजाब आने का न्योता दिया था। आज वे सीधा दिल्ली से अमृतसर पहुंच रहे हैं। मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। जेल में जाने के दो दिन बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 17 महीने बाद 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *