अमृतसर, 1 सितंबर:पुलिस ने मलेशिया से चल रहे ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। ड्रग्स पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई जाती थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इस्लामाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि लवप्रीत सिंह,जागीर सिंह निवासी गांव कौके कला और जगदीश सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव कौके कला पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते हैं। अमृतसर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हेरोइन सप्लाई करते हैं।आज यह व्यक्ति थाना इस्लामाबाद के एरिया यूटी मार्केट में एक ग्राहक को हेरोइन देने के लिए घूम रहे है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया । दोनों से करीब 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
पाकिस्तान से मंगाई जाती थी हेरोइन
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की ओर से साहिब सिंह निवासी खासा कालोनी को भी गिरफ्तार किया है। जिससे तीन विदेशी पिस्टल बरामद किए गए हैं। जिसमें से दो पिस्टल पर मेड इन ऑस्ट्रिया और एक पर मेडनाटो आर्मी लिखा हुआ है।मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी सिटी वन विशालजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों आरोपी, गौरव उर्फ गोरा,निवासी नजदीक पन्नालाल दा चौक, गांव काउके कला जो कि फिलहाल मलेशिया में है, के लिए काम करते हैं। उक्त व्यक्ति अपने विदेशी व्हाट्सएप नंबर से साहिब सिंह उर्फ सबा और जगदीश सिंह उर्फ दिशा से बातचीत करता था और ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हेरोइन की खेप भेजता था और पिस्तौल की लोकेशन विदेशी ग्लॉक से देता था। गरैरव उर्फ गोरे द्वारा बताए गए स्थान से ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हेरोइन मंगाई जाती थी और अज्ञात व्यक्तियों को सप्लाई की जारी रही। 29 अगस्त 2024 को भी गौरव उर्फ गोरे के बयान के अनुसार साहिब सिंह उर्फ साबा ने 352-352 ग्राम के 2 पार्सल कुल 704 ग्राम हेरोइन की किट बनाई और जिसे जगदीश सिंह और लवप्रीत सिंह को यूटी मार्केट में सप्लाई करनी थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें