
अमृतसर, 31 अगस्त: श्री अकाल तख्त साहिब पर 5 सिख साहिबों की बैठक के बाद तनखैया घोषित सुखबीर सिंह बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे । पूर्व अकाली मंत्री दलजीत सिंह चीमा, गुलज़ार सिंह रणिके और शरणजीत सिंह ढिल्लों भी साथ हैं। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से आदेश दिए जाने के बाद वे अपना माफीनामा लेकर पहुंचे हैं। श्री दरबार साहिब से जाने के एक घंटे के भीतर ही सुखबीर बादल का माफीनामा भी वायरल हो गया। जिसमें सुखबीर बादल ने लिखा- 30 अगस्त 2024 को पांच सिख साहिबान की श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई एकत्रिता में पास किए गए हुक्मनामे की कॉपी आज 31 अगस्त 2024 को मेरे पास पहुंची है। दास पांच सिख साहिबान की तरफ से पास किए गए हुक्मनामे को गुरु का निमाना सिख होने के नातेnगुरु पंथ के चरणों में शीश निवा कर प्रवान करता है। दास आज ही 31 अगस्त 2024 को निजी तौर पर पेश हो कर हुक्मनामे अनुसार गुरु पंथ से दोनों हाथ जोड़ कर निम्रता और हलीमी के साथ क्षमा याचना करता है। दास की माफी को प्रवाण किया जाए।
माफीनामा की कॉपी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News