अमृतसर, 13 फरवरी (राजन): आज सुबह लगभग 4:30 बजे बस स्टैंड के सामने अरोड़ा इलेक्ट्रिकल की दुकान व गोदाम में भीषण आगजनी शुरू हो गई। 5:00 बजे फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना मिलने पर विभाग की गाड़ियां आगजनी पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। नगर निगम की 11 फायर गाड़ियों के साथ-साथ सेवा समिति,शिरोमणि कमेटी, एयर फोर्स तथा खन्ना पेपर मिल की भी फायर की गाड़ियों और फायर टेंडरो ने 6 घंटों तक कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया गया। दुकान के बाहर खड़ी कार मे भी आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई । फिलहाल आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
आसपास की बिल्डिंगों में आग फैलने से रोका: लवप्रीत सिंह
घटनास्थल पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह भी पहुंचे।लवप्रीत सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक के दुकान व गोदाम में पड़े सामान को आग लगने से आगजनी भीषण हो गई। उन्होंने कहा कि फायर टेंडरों ने सबसे पहले आसपास की बिल्डिंगों पर आग ना फैले इस पर कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत फायर ब्रिगेड विभाग को मिले आधुनिक उपकरणों की मदद से फायर टेंडरो ने आगजनी स्थल के भीतर घुसकर दीवारें तोड़ आग को फैलने से रोक कर बड़ी आगजनी पर काबू पाया।