Breaking News

एकनूर सेवा ट्रस्ट ने जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन भेंट किया

अमृतसर, 20 सितंबर :राष्ट्रीय नौजवान सोशल एंड स्पोर्ट्स सोसाइटी की धार्मिक यूनिट एकनूर सेवा ट्रस्ट ने मासिक कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और घरेलू सामान वितरित  किया। संस्था के अध्यक्ष अरविंदर वड़ैच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितिंदर अरोड़ा,चेयरमैन राजेश सिंह जोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था पिछले 30 वर्षों से हर प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है। कारगिल के शहीदों के परिवारों का सम्मान करना,विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करके युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना,रक्तदान और चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना,पिछले 12 वर्षों से संतो को हर महीने बस द्वारा मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन कराना, बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों का सम्मान करते हुए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करना, जरूरतमंद परिवारों को राशन देना,जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने में मदद करना,पौधे लगाना,पानी बचाना,आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखना सहित हर सभी साथियों का हर समय योगदान रहता है। जिसके चलते टीम के सभी साथी बधाई के पात्र हैं।

संस्था की ओर से ये कार्य लगातार जारी रहेंगे

उक्त वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक कार्यों में जहां क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिलता है,वहीं संस्था की टीम के प्रत्येक सदस्य का सामाजिक कार्यों में सदैव सहयोग करते रहना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से ये कार्य लगातार जारी रहेंगे।इस मौके पर बलबीर भसीन,डॉ.नरिंदर चावला,लवलीन वड़ैच, आशा रानी,अमिता शर्मा, जानवी,राजिंदर सिंह रावत,रमेश चोपड़ा, कंवलजीत सिंह बल्ल, कमल सूरी,जगदीश राज, शिवम अग्रवाल,राजेंद्र धानिक,संदीप शर्मा,विनय अरोड़ा,पवित्रजोत वड़ैच, राम सिंह पंवार,धीरज मल्होत्रा,विकास भास्कर, हरमिंदर सिंह उपल,ललित मल्होत्रा,हरमीत सिंह, गौतम चढ़ा ने भी अपनी सेवाएं दीं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर

डीसी  द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *