दो की हाजरी लगी किंतु पाए गए गैरहाजिर
निगम कमिश्नर द्वारा गैरहाजिर रहने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी
अमृतसर,17फरवरी (राजन): नगर निगम के विभागों में अक्सर अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर पाए जाते हैं.जिसका निगम कार्यालय में काम कराने आने वालों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इस संबंधी पहले कई बार निगम कमिश्नर द्वारा प्रत्येक विभाग की हाजिरी की जांच की गई है और बिना छुट्टी लिए हुए गैरहाजिर रहने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं एमटीपी विभाग में भी अधिकारी व कर्मचारी अक्सर गायब रहने से लोगों को भारी परेशानियों से गुजारना पड़ता है। इस संबंधी एमटीपी नरेंद्र शर्मा द्वारा विभाग के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारियों को पहले से ही पत्र जारी किया गया था कि पहले रंजीत एवेन्यू मुख्य कार्यालय में आकर हाजरी लगाने के उपरांत ही अपने जोन कार्यलय तथा फील्ड में जा सकते हैं। पत्र निकालने के बाद आज सुबह 9.05 बजे एमटीपी नरेंद्र शर्मा द्वारा अपने कार्यलय का हाजरी रजिस्टर निकलवा कर खुद जांच की गई। जांच दौरान बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी तथा वसीका नवीस नवदीप कुमार की रजिस्टर में हाजरी लगी हुई थी है किंतु दोनों अधिकारी कार्यलय में उपस्थित नहीं थे । दोनों अधिकारियों ने नरेंद्र शर्मा को कहा कि वह दोनों हाजिरी लगाकर 9.02 बजे फील्ड में चले गए थे। इस संबंधी एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने रंजीत एवेन्यू कार्यलय में लगे सीसीटीवी कैमरो की फोटोज निकालने संबंधी मांग की कि फोटोज में दोनों अधिकारियों के आने जाने संबंधी पता चल सके। इसी इसी तरह हाजरी की जांच करने पर एटीपी कृष्णा कुमारी, हेड ड्रॉप्ड मैन दिनेश कुमार,बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत मांकट,बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर,बेलदार संदीप कुमार,बेलदार लकी गिल गैरहाजिर पाए गए ।एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने इस संबंधी निगम कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी गई तथा निगम कमिश्नर द्वारा सभी को गैरहाजिर रहने के कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं ।