Breaking News

सुनील जाखड़ भाजपा से नाराज  चल रहे हैं ? भाजपा ने पंजाब में उपचुनाव की तैयारी शुरू की

सुनील जाखड़

अमृतसर, 4 अक्टूबर:पंचायत चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर से मानो पंजाब की सियासत में भूचाल सा आ गया। क्या बीजेपी से सुनील जाखड़ नाराज चल रहे हैं,इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इस बाबत एक अक्टूबर को को भाजपा के पंजाब राज्य मामलों के प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने भारतीय जनता पार्टी (पंजाब) प्रमुख सुनील जाखड़ के इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाया। विजय रूपाणी ने कहा कि सुनील जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है और पार्टी उनके नेतृत्व में पंजाब में आगामी चुनाव लड़ेगी।।

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू

इसी बीच पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। गिद्दड़बाहा में अविनाश राय खन्ना को प्रभारी लगाया गया है। साथ ही दियाल सिंह सोढी को को इंचार्ज लगाया है। इसी तरह बरनाला के लिए मनोरंजन कालिया को इंचार्ज व जगमोहन सिंह राजू को को इंचार्ज लगाया गया है। जबकि चब्बेवाल विधानसभा हलके की कमान श्ववेत मलिक को सौंपी गई है। वहीं, परमिंदर सिंह बराड़ को को इंचार्ज लगाया गया है। डेरा
बाबा नानक हलके का इंचार्ज अश्वनी शर्मा को लगाया गया है, राकेश राठौर को इंचार्ज लगाए गए हैं। अनील सरीन को सोशल मीडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीजेपी से नाराज हैं सुनील जाखड़ ?

सुनील जाखड़ की नाराजगी के दो कारण हैं। एक तो पंजाब भाजपा में बाहरी बनाम पुराने का मुद्दा चरम पर है और दूसरा पार्टी ने राज्यसभा में भेजने को लेकर भी उन्हें तवज्जो नहीं दी।जानकारी के अनुसार, रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने से भी वे नाखुश थे। क्योंकि वरिष्ठ नेता हैं, उनकी उपेक्षा कर बिट्टू को मंत्री बना दिया गया। ऐसी खबर थी सुनील जाखड़ ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफा देने की पेशकश की थी।सुनील जाखड़ के इस्तीफा देने के प्रस्ताव वाले पत्र के बाद ही गृहमंत्री ने उन्हें बुलाया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी उन्हें मिलने के लिए बुलाया गया था।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

तरनतारन उपचुनाव, AAP उम्मीदवार संधू ने भरा नामांकन: सीएम मान और मनीषा सिसोदिया पहुंचे

AAP उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू नामांकन भरते हुए। अमृतसर, 17 अक्टूबर:तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *