
अमृतसर, 10 अक्टूबर: वेरका चौक के पास देर शाम पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिससे पूरी सड़क पर पेट्रोल बिखर गया। कोई भी बड़ा हादसा होने से पहले ही पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई और नुकसान होने से बच गया। टैंकर ड्राइवर के मुताबिक वो जालंधर से आ रहा था और वेरका के नजदीक ही पेट्रोल पंप पर सप्लाई करना था, लेकिन उससे पहले ही टैंकर पलट गया, जिससे पूरी सड़क पर पेट्रोल फैल गया। ड्राइवर के मुताबिक टैंकर के बैरिंग टूट गया और टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।मामले की खबर मिलते ही वेरका थाना की पुलिस सहित फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई।

पुलिस ने पहले रोड ब्लाक किया और लोगों को दूसरी तरफ से सुरक्षित निकलाना शुरु किया। उसके बाद पानी का छिड़काव करके पट्रोल को रोड से साफ किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पहले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रक को हटाया जा रहा है और जल्दी से जल्दी रोड को साफ किया जा रहा है ताकि कोई बड़ा हादसा ना होने पाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News