Breaking News

पुलिस-गैंगस्टरों में मुठभेड़: एक की मौत, दूसरा फरार

अमृतसर, 30 अक्टूबर: व्यास के करीब पड़ते भिंडर पिंडर गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने एक गैंगस्टर को मार गिराने में सफलता पाई। जबकि एक मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये गैंगस्टर लांडा हरिके गैंग के हैं जो विदेश में बैठकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है। अमृतसर देहाती पुलिस ने मुठभेड़ में लंडा हरीके – सत्ता नौशेरा गैंग से जुड़े एक कुख्यात गैंगस्टर को ढेर कर दिया गया है, जबकि दूसरा गैंगस्टर मौके से फरार हो गया। मारे गए गैंगस्टर की पहचान गुरशरण सिंह पुत्र साहिब सिंह निवासी हरिके के तौर पर हुई है। इस मुठभेड़ का संबंध गुरदेव सिंह उर्फ गोखा सरपंच के मर्डर केस से है, जो कि सठियाला गांव का निवासी था और 23 अक्टूबर 2024 को ब्यास थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई थी।

गैंगस्टर ने हथियार उठाकर फायरिंग की

जब पुलिस पार्टी इन दोनों आरोपियों को मौके पर लेकर आई तो अचानक दोनों गैंगस्टर पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश करने लगे। भागते समय दोनों ने पास की झाड़ियों से अपने हथियार निकाल लिए और पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक गैंगस्टर गुरशरण घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा गैंगस्टर पारस फायरिंग करते हुए मंड इलाके में नदी में कूदकर फरार हो गया।

मनाली से किए थे 3 आरोपी गिरफ्तार

गोखा सरपंच की हत्या के मामले में ब्यास थाने में
एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को मनाली से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान गुरशरण सिंह व परवीन सिंह दोनों निवासी हरिके और पारस निवासी नूरड़ी के रूप में हुई थी। इन आरोपियों को पूछताछ के लिए ब्यास थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान गुरशरण और पारस को उनके बयान केअनुसार उस स्थान पर ले जाया गया, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की।

घटनास्थल से हथियार बरामद

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक ग्लॉक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये दोनों आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके गिरोह से हैं। उसे आतंकी गतिविधियों, हत्या और फिरौती के मामलों में आतंकी घोषित किया जा चुका है। सत्ते नौशेरा भी लांडा हरिके के साथ कई हत्या और फिरौती के मामलों में शामिल रहा है। इसके अलावा सरहाली थाने पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी भी गुरदेव जैसल ही है। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टरों की इस आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और फरार आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने पंजाब पुलिस के सिपाही से दो किलो हेरोइन की बरामद

अमृतसर, 18 नवंबर: थाना सी डिवीजन की पुलिस ने पंजाब पुलिस के सिपाही से दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *