अमृतसर, 20 नवंबर : गुरुनगरी में आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम चुनाव की वोटर सूचियों में पाई गई त्रुटियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी से मुलाकात कर उन्हें इस विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। इस संबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए हरविंदर संधू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी द्वारा प्राप्त की नई वोटर सूचियां, जिसमें 21-10-2023 तक वोट डालने का अधिकार प्राप्त करने वाले वोटरों के नाम प्रकाशित किये गए हैं, जो कि अधूरी हैं। जबकि इन वोटर सूचियों में 20-11-2024 तक यानि पिछले करीब सवा वर्षों में वोट डालने का अधिकार प्राप्त करने वाले वोटरों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। जो कि सविधानिक रूप से बिलकुल गलत है, क्यूंकि भारतीय संविधान 18 वर्ष की आयु पार करने वाले हर युवा मतदाता को मतदान करने का अधिकार देता है। अगर पंजाब सरकार पुरानी वोटर सूचियों के अनुसार नगर निगम चुनाव करवाती है तो शहर की 85 वार्डों के हजारों मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगें। क्यूंकि जिन लोगों ने पिछले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, वो अब इस निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगें और अपने चहेते प्रत्याशी को वोट नहीं डाल सकेंगे, जिसके चलते लोगों में बहुत निराशा होगी।
वोटर सूचियाँ में नए मतदाताओं के नाम शामिल होंगे
साक्षी साहनी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग उचित है और इसे चुनाव आयोग तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2023 में प्रकाशित की गई वोटर सूचियाँ पिछले चुनाव को आधार बनाकर वार्ड के अनुसार प्रकाशित की गई हैं, जिसमें कि नए मतदातों के नाम शामिल करवाए जा सकते हैं। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी वार्डों की वोटर सूचियाँ लेकर अपने इलाकों के मतदाताओं के नाम चैक करके उनमें नए मतदाताओं के नाम अपनी -अपनी वार्डों के ERO से संपर्क कर शामिल करवा सकते हैं और चुनाव आयोग द्वारा सुधाई की गई नई वोटर सूचियों के अनुसार ही नगर निगम चुनाव करवाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें