अमृतसर, 10 दिसंबर: श्री दुर्गियाना तीर्थ के बाहर सैकड़ों की संख्या में सामाजिक, धार्मिक संगठन एकत्रित हुए ओर बांग्लादेश में हो रहे संहार के खिलाफ रोष मार्च निकला। उन्होंने नारा दिया कि हम सब एक हैं, तो सेफ हैं। श्री दुर्गियाना कमेटी की प्रधान और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने अगुआई करते हुए कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं पर कट्टरपंथी सरकार और मुसलमानों द्वारा जो अत्याचार किए जा रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है।
पीएम मोदी से की अपील
इस अवसर पर अश्लीन महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों ने ही बांग्लादेश में कट्टरपंथियों को खाना दिया,उन्हें घर दिया, लेकिन अब वहीं कट्टरपंथी हिंदुओं के दुश्मन बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने ही बांग्लादेश को बसाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की, कि अब बातचीत का दौर खत्म हो चुका है और उनकी भाषा में ही उन्हें समझाना होगा। उन्होंने कहा कि वो इस बात से भी गुरेज नहीं करेंगे कि दो करोड़ के करीब बांग्लादेश के घुसपैठिये भारत में है और उन्हें जवाब देना चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें