
अमृतसर,12 दिसंबर: जिला अमृतसर में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन केन्द्रो में भारी भीड़ रही। नगर निगम अमृतसर 85 वार्डों के लिए 10 और 11 दिसंबर को सिर्फ 22 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था । आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल ने गत रात्रि और आज सुबह 10 बजे के बाद अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस बार निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस,बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच मुकाबला होने से उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ गई है। नगर निगम अमृतसर के चुनाव के लिए 709 उम्मीदवारों ने नामांकन हुआ है।आज अमृतसर के 5 रिटर्निंग अफसरों के दफ्तरों में भीड़ देखने को मिली। रिटर्निंग अफसरों के लिए नामांकन लेना चुनौती साबित हुआ। नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन कागजात 3 चरणों में जांचे गए। आज रात्रि 10:30 बजे तक जांच पड़ताल चलती रही। कॉफी नामांकन असफल भी रहे।
नगर कौंसिल और नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों ने किया नामांकन
नगर कौंसिल और नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें बाबा बकाला नगर पंचायत के लिए 68 उम्मीदवारों ने,नगर पंचायत राइया उपचुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों ने, नगर पंचायत अजनाला उपचुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों ने, नगर पंचायत राजा सांसी के चुनाव के लिए 74 उम्मीदवारों ने नामांकन और नगर काउंसिल मजीठा के उपचुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर