अमृतसर,15 दिसंबर:पंजाब में निकाय चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा आज रविवार अमृतसर पहुंचे। अमन अरोड़ा ने नगर निगम के लिए अमृतसर के लोगों को 5 गरंटियां दी हैं। इतना ही नहीं, वादा भी किया है कि अगर अमृतसर में आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाता है तो पहले घंटे में इन पांचों गरंटियों पर काम शुरू हो जाएगा। उनके साथ कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धारीवाल और आम आदमी पार्टी के पंजाब के वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी भी पहुंचे।
जानें आम आदमी पार्टी की पांच गरंटियां
(1)100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। ये चार्जिंग स्टेशन व डीपो बनाए जाएंगे। अमृतसर को ग्रीन एंड क्लीन सिटी का टैग दिया जाएगा।
(2)जहाज गढ़ की 5 एकड़ जमीन पर पार्किंग बनेगी।
सारागढ़ी की पार्किंग पर दो और स्टोरी बनाई जाएंगी।
(3)सीवरेज की निकासी के लिए 100 करोड़ की लागत से नया सिस्टम तैयार किया जाएगा। नई पाइप लाइंस डाली जाएंगी। तुंग ढाब ड्रेन पर 360 डिग्री प्लान पर काम किया जा रहा है। सीटीपी, ईटीपी लगें ताकि गंदा पानी उसमें ना पड़े और पहले उसे ट्रीट किया जाए। इस पर इनीशियल काम शुरू हो चुका है।
(4) अमृतसर की समूची आबादी के लिए सरफेस वाटर
उपलब्ध करवाया जाएगा। ये सारा पानी अप्पर यूबीडीसी से पानी लेकर इसे बनाया जाएगा। ताकि जमीनी पानी की पूर्ती हो सके। और जमीनी पानी की संभाल हो सके।
(5)अमृतसर को एक्सपैंड करने पर काम किया जाएगा। वार्ड बंदी को फैलाया जाएगा। गरीब लोगों के लिए कम रेट पर रेजिडेंशियल हाउस बना कर दिए जाएंगे। यहां की सबसे बड़ी शुरुआत अमृतसर से होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें