
अमृतसर, 31 दिसंबर: गत दिवस गुजराती बस्ती में एक करियाना की दुकान पर आग लगने से भारी नुकसान हो गया। केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज मौके पर पहुंच कर दुकान पर लगी आग का जायजा लिया। दुकानदाऱ ने बताया कि दुकान के ऊपर उनकी रिहायश भी है। आग लगने से दुकान के भीतर पड़ा करियाना का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों द्वारा लगातार 2 घंटे तक कार्य करके आग पर काबू पाया। दुकानदार में बताया कि दुकान के ऊपर मकान के भीतर उनकी बूढी माता मौजूद थी। आग लगने से दुकान के भीतर और मकान के बाहर भारी हिस्सा भी जल गया।
उचित मुआवजा दिलवाएंगे

मौके पर ही विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि इसका उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी से बात कर ली गई है। उन्होंने बताया कि डीसी साक्षी साहनी ने पटवारी को निर्देश जारी किए हैं कि जली हुई दुकान की पूरी तरह से जांच करवाई जाए। ताकि बनता उचित मुआवजा दुकानदार को दिलवाया जा सके। मौके पर ही दुकानदार ने विधायक डॉ गुप्ता का धन्यवाद किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर