
अमृतसर,2 जनवरी:ड्रग्स के खिलाफ चल रहे पंजाब पुलिस के अभियान के आज पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर सड़कों पर उतरे।.उन्होंने डीएवी कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर अवेयरनेस रैली में हिस्सा लिया और लोगों को ड्रग्स से दूर रहने के प्रति जागरुक किया।हाथी गेट स्थित डीएवी कॉलेज के छात्राओं की ओर से आज ड्रग्स के खिलाफ अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया। छात्राओं की ओर से ड्रग्स के खिलाफ लोगों को अवेयर करने लिए हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सभी बाजारों में नारे लगाए गए। लोगों को बताया गया कि ड्रग्स उनके लिए.जहर है। वहीं, परिवारों को भी तबाह कर देता है।
सबका सहयोग जरूरी
कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने अपील की कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि अकेले उसके प्रयासों से क्या होगा, बल्कि बूंद बूंद से सागर भरता है, इसीलिए जो जहां है और जिस भी स्टेटस पर है, वहीं पर रह कर प्रयास करें और इस समाज को नशा मुक्त बनाए ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News