अमृतसर, 20 जनवरी: फरीदकोट से एक श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में अपने परिवार सहित माथा टेकने के लिए आया। उक्त श्रद्धालु एक होटल में ठहरा हुआ था। गत रात्रि को होटल में ठहरे हुए यात्री की कार को होटल के स्टाफ के युवकों ने होटल से कार निकाल ली। कार सवार युवको ने अंदुरून लाहौरी गेट में एक बिजली के पोल से कार को बुरी तरह से ठोक दिया। जिससे सारे क्षेत्र में बिजली सप्लाई भी बंद हो गई। थाना डी डिवीजन की पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना डी डिवीजन के प्रभारी सुखेंद्र सिंह कॉहलो ने बताया कि कार के मालिक ने कहा है कि होटल के स्टाफ के युवकों ने बिना उनसे पूछे हुए होटल से कार निकाल ली। कार का तो बहुत ही ज्यादा नुकसान हो गया है।उन्होंने बताया कि अगर बिजली के पोल का ट्रांसफार्मर कार के ऊपर गिर जाता तो कार सवार युवको की काफी हानि हो सकती थी। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच जारी है।
बिजली सप्लाई शुरू करवाई जा रही
पंजाब स्टेट पावर कॉम के एक्सीयन सिमर पाल सिंह ने बताया कि आज सोमवार को बिजली का पहले से ही कट था। उन्होंने बताया की पोल गिरने से बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए कार्य जारी रखा हुआ है। जल्द बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें