Breaking News

सड़कों पर चल रहे आवारा जानवरों से मिलेगी निजात: मेयर करमजीत सिंह रिंटू,मेयर व निगम कमिश्नर ने नारायणगढ़ में बनाई जा रही आधुनिक गौशाला का किया निरीक्षण

31 मार्च तक  गौशाला का निर्माण होगा पूरा  ,ऐसी ही एक और गौशाला का निर्माण नगर निगम करेगी,
2450 आवारा कुत्तों की हो चुकी स्ट्रेलाइजेशन, इसमें भी लाई जाएगी तेजी:मेयर रिंटू


अमृतसर, 7 मार्च(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर  कोमल मित्तल ने नगर निगम द्वारा नारायणगढ़ छेहरटा में बनाई जा रही आधुनिक गौशाला का निरीक्षण किया।  यह गौशाला लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पूरी होने जा रही है। इस गौशाला से शहर की सड़कों पर  चल रहे  आवारा जानवरों से निजात मिलेगी।जहां पर आवारा जानवरों की देखभाल की जाएगी।


मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आज शहर में जहां आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है, वहीं आवारा पशुओं के साथ विभिन्न दुर्घटनाएं हो रही हैं।उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर की हर समस्या के बारे में गंभीर है। लोगों की हर समस्या को हल करना हमारा पहला कर्तव्य है और इसे ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक गौशाला की स्थापना की जा रही है।  मेयर  रिंटू ने कहा कि इसके साथ आवारा कुत्तों के लिए एक डॉग्स स्टरलाइजेशन  केंद्र स्थापित किया गया है।  जहां आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से इस  समस्या का शहर के लोग सामना कर रहे है, जिसे कभी भी हल नहीं किया गया है, लेकिन जिस दिन से हमने नगर निगम का कार्यभार संभाला है, हमने 2450 कुत्तों की नसबंदी की है।  इसके अलावा बड़ी संख्या में आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है और रखरखाव के लिए इस गौशाला, बाबा पाला जी गौशाला आदि में भेजा जा रहा है।  मेयर ने कहा  “शहर के लोग पूरी तरह से आवारा जानवरों से मुक्त होंगे जिन पर हम काम कर रहे हैं,”उन्होंने कहा कि यह गौशाला 350 पशुओं को रखने में सक्षम है और ऐसी संख्या की एक और गौशाला का निर्माण होने जा रहा है, ताकि शहरवासियों को आवारा पशुओं से पूरी तरह छुटकारा मिल सके।  मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि 31 मार्च को इस गौशाला के पूरा होने पर कामधेनु गौ धाम ट्रस्ट को इसके रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी, जो इस गौशाला में आवारा जानवरों की देखभाल करेगा।
मौके पर कामधेनु ट्रस्ट के सदस्य सुख अमृत सिंह, निगम के सेहत अफसर डॉ योगेश अरोड़ा  आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

निकाय चुनाव से पहले लोकल बॉडी विभाग ने अधिकारियों के किए तबादले

अमृतसर 2 दिसंबर : पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग ने निकाय चुनाव से पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *