
अमृतसर 25 फरवरी:मेहता चौक-जालंधर रोड पर गैंगस्टर के गुर्गे की निशानदेही पर हथियार बरामद करने पहुंची पुलिस पार्टी और गुर्गे के बीच गोलियां चल गई। आरोपी ने पिस्तौल उठाते ही पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी।आत्मरक्षा और जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी की टांग पर गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया। एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि घायल मेहता निवासी रोहित को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मेहता में स्पेयर पर व्यापारी पर आरोपी ने चलाई थी गोलियां
एसएसपी ने दावा किया है कि गिरोह के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है। आरोपी रोहित ने अपने साथी जर्मन जीत के साथ मिलकर मेहता के स्पेयर पार्ट व्यापारी की दुकान के बाहर गोलियां चलाकर दो लोगों को घायल किया था। जानकारी के मुताबिक डीएसपी धर्मेद्र कल्याण और मेहता की अगुआई में नाकाबंदी कर रोहित और उसके साथी जर्मनजीत सिंह को काबू किया गया था।पुलिस को चखमा देकर जर्मनजीत सिंह फरार हो गया था। इसके बाद जब पुलिस ने रोहित से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक पिस्तौल और कुछ कारतूस उसने नंगली कलां के नाले के किनारे छिपा कर रखे हैं। उक्त पुलिस अधिकारी आरोपी को लेकर हथियार बरामद करने के लिए वहां पहुंच गए।आरोपी को मिट्टी में दबाकर रखी गई पिस्तौल निकालने के लिए कहा गया। जैसे ही आरोपी ने पिस्तौल निकाली तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाबी फायर में पुलिस ने उसकी टांग पर गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है
गैंगस्टर डोनी के इशारे पर आरोपी कार्य कर रहे थे
जांच में पता चला है कि रोहित और जर्मनजीत सिंह विदेश बैठे कुख्यात गैंगस्टर डोनी बल के इशारे पर कारोबारियों से रंगदारियां वसूल रहे हैं। अगर कोई व्यापारी पैसे देने से इनकार करता था तो आरोपी उनके ठिकानों के बाहर पहुंच कर गोलियां चलाते थे।रोहित के कब्जे से मिले मोबाइल से भी डोनी बल का कॉन्टेक्ट मिला हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर