
अमृतसर, 11 मार्च : अमृतसर सेंट्रल जेल में चाय के बहाने मोबाइल फोन सप्लाई करने वाले जेल कर्मचारी को अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा है। यह जानकारी देते हुए जेल सुपरीटेंडेंट हेमंत शर्मा ने बताया कि पैस्को कर्मचारी जगदीप सिंह सुबह चाय से भरी केतली लेकर जेल पहुंचा था। उपरोक्त पैस्को कर्मचारी जगदीप सिंह की देयोड़ी में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों प्रभदयाल सिंह सहायक सुपरीटेंडेंट, हेड वार्डन हरजीत कुमार पेटी तथा कांस्टेबल सुखविंदर सिंह द्वारा गहनता से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त पैस्को कर्मचारी के पास से केतली में छिपाए गए 2 मोबाइल फोन और 2 चार्जर बरामद किए गए। इसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्य पुलिसअधिकारी, इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन, अमृतसर को दी गई। उपरोक्त बरामद मोबाइल फोन को मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद को भेज दिया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
जेल के अंदर सख्त तलाशी अभियान चलाए जा रहे
हेमंत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब, जेल मंत्री तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) पंजाब, चंडीगढ़ से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जेल के अंदर सख्त तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं तथा जेल प्रहरियों में से बदमाशों की पहचान करने के लिए खुफिया तंत्र स्थापित किया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News