
अमृतसर,12 मार्च : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज पिंड मूलेचक्क में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 180 घरों की छतो को पक्का बनवाने के लिए फार्म भरवाए गए। इसके साथ-साथ पिंड मूलेचक्क में सीवरेज डालने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पिंड मुलेचक्क में लगभग 230 घर है। जिन में 180 घरों की छते लक्कड़ के बालों से बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि सभी 180 घरों की छतो में लेंटर डालने के लिए फॉर्म भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा करवा कर आने वाले दिनों में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जिससे लोगों के घरों का दोबारा निर्माण शुरू हो जाएगा।
सीवरेज डालने के विकास कार्यों को शुरू करवाया

उन्होंने कहा कि आज इस पिंड में सीवरेज व्यवस्था डालने के विकास कार्य को शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सीवरेज व्यवस्था का कार्य पूरा होने के बाद यहां पर सड़क का भी निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर पिंड के सरपंच हरजीत सिंह और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें