
अमृतसर, 14 मार्च :श्री दरबार साहिब के पास स्थित श्री गुरु रामदास जी सराय में शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति ने लोहे की राड से एक सेवादार सहित चार अन्य यात्रियों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। हमला करने वाला युवक हरियाणा हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावर मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। मौके पर मौजूद सेवादारों ने कुछ यात्रियों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस जुलफान से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने देखते ही देखते वहां श्री गुरु रामदास जी सराय में अन्य यात्रियों पर हमला कर जख्मी कर दिया। इसके बाद अन्य यात्रियों ने उसे काबू कर रोकना चाहा तो उसने उनके साथ भी झगड़ा शुरू कर दिया।
मामला दर्ज करके जुलफान को किया गिरफ्तार
थाना ई डिवीजन के प्रभारी ने बताया कि गुरु रामदास सराय के एक सेवक व अन्य पर हमला करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जुलफान को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला है और दो दिन पहले अमृतसर आया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें