
अमृतसर, 17 मार्च (राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने नवनियुक्त इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू, सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और डिप्टी अनीता रानी को कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दी। विधायक गुप्ता ने नवनियुक्त चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू, प्रियंका शर्मा और अनीता रानी को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को एक बढ़िया टीम मिल गई है। ट्रस्ट और निगम अब पूरे तालमेल के साथ शहर का विकास करवाएंगे। उन्होंने कहा कि करमजीत सिंह रिंटू पहले मेयर रह चुके हैं और पूरी तरह से तुजरबेकार है ।

पूरी पारदर्शिता के साथ शहर का करेंगे विकास

नवनियुक्त चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ शहर का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के पांचो विधायकों से तालमेल करके इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा जिस जिस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाया जा सकता है, वहां वहां पर विकास की कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ अजय गुप्ता पहले पार्षद भी रह चुके हैं। जिस कारण उनका नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यों से भलिभांति परिचित भी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो उनकी जिम्मेदारी लगाई है, उसे पर खरे भी उतरेंगे। उन्होंने बताया कि कल मंगलवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों की रिव्यू मीटिंग बुलाई गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News