
अमृतसर, 18 मार्च: डी ए वी कॉलेज अमृतसर के बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में स्थित वनस्पति उद्यान की सैर करवाई गई। स्टूडेंट्स के समूह को प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखा के रवाना किया। प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के तहत इन सब विधार्थियों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया ।बी एस सी( मेडिकल) के चौथे और छठे सेमेस्टर के चौदह स्टूडेंट्स ने इस उद्यान का दौरा किया और वनस्पतियों को करीब से समझा ।
पौधे से प्राप्त पोषक तत्वों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई

यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग में कार्यरत डॉ मयंक धर द्विवेदी ने पौधे से प्राप्त पोषक तत्वों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई । सभी बच्चों को पेड़ लगाने तथा पर्यावरण प्रदूषण के अन्य उपाय के बारे में भी बताया गया जैविक सब्जी उद्यान में बच्चों ने अपने सामने पालक, टमाटर, भिंडी, कद्दू, बॉटल गार्ड, धनिया और सलाद पत्ता जैसी कई अन्य सब्जियों को उगाते हुए देखा। इस के अलावा स्टूडेंट्स को वर्मी कम्पोस्टिंग से अवगत करवाया गया ।इस अवसर पर विभाग मुखी डॉ रजनी बाला ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से स्टूडेंट्स किसी भी चीज को सामने से देखकर उसे महसूस करके उसकी जानकारी को अपनी अनुभव के द्वारा एकत्रित कर सकते हैं।इस अवसर पर प्री अमन जोत कौर और डॉ साक्षी भी उपस्थित रहे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर