जिले के प्रत्येक गांव में उनकी जरूरत के अनुसार खेल के मैदान बनाए जाने चाहिए

अमृतसर,27 मार्च(राजन)डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, जो जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर भी हैं, ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग से संबंधित विभिन्न विभागों की एक बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि अगले दो दिनों में यानि 28 व 29 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएं। उन्होंने पंचायत विभाग से भी कहा कि यदि उनके पास इसके लिए स्टाफ की कमी है तो वे नहर विभाग व सेनिटेशन विभाग के जूनियर इंजीनियरों को भी इस कार्य में लगाकर सत्र का कार्य पूरा करवाएं।
बैसाखी के बाद तालाबों की सफाई शुरू करने के निर्देश भी दिए गए

आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए डीसी साहनी ने 15 अप्रैल से प्रत्येक तालाब से पानी निकालने तथा गांवों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए इसे थापर मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य मनरेगा के तहत कराया जाना चाहिए। गांवों में खेल के मैदानों की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी गांवों में बच्चों के खेलने के लिए खेल के मैदान तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पंचायत की सीटें कम हैं, वहां ओपन जिम या क्रिकेट नेट लगाए जाएं ताकि बच्चों को खेलने का मौका मिल सके।
पौधारोपण सुनिश्चित करने को भी कहा
डिप्टी कमिश्नर साहनी ने वन विभाग को आगामी बरसात के मौसम के दौरान सड़कों, स्कूलों, नहरों के किनारों और अन्य स्थानों पर पौधारोपण सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे जिले के उन सभी किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी प्रदान करें, जिन्हें मनरेगा के तहत अपने पशुओं के लिए शेड बनाने हैं। डीसी साहनी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में चौतरफा व अन्य निर्माण कार्य मनरेगा के सहयोग से करवाएं ताकि उन्हें मजदूरी के रूप में सहायता मिल सके और वे उसी राशि से स्कूल के अन्य कार्य भी करवा सकें। उन्होंने कहा कि वे गांवों में सफाई का कार्य बड़े स्तर पर करवाना चाहते हैं और इसके लिए सभी अधिकारी अपनी प्राथमिकताएं तैयार कर लें ताकि गेहूं का सीजन समाप्त होने के बाद यह कार्य शुरू किया जा सके। इस अवसर पर एडीसी परमजीत कौर, डीडीपीओ संदीप मल्होत्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर