
अमृतसर, 5 अप्रैल : भाजपा के स्थापना दिवस पर घर-घर भाजपा का ध्वज कार्यक्रम के तहत सभी भाजपा कार्यकर्त्ता अपने अपने घरों पर भाजपा का ध्वज लहरायेंगें तथा उसके साथ अपनी सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया हेंडल तथा #BJP4viksitbharat पर अपलोड करेंगें। इसकी जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मना रही है। इसी कड़ी में भाजपा अमृतसर द्वारा भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उनके भाजपा जिला उपाध्यक्ष व स्थापना दिवस कार्यक्रम के इंचार्ज मोहित महाजन भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर