Breaking News

पंजाब विजिलेंस चीफ किए गए सस्पेंड : ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में सरकार का एक्शन दो और अधिकारियों पर गिरी गाज

एसपीएस परमार की फाइल फोटो।

अमृतसर,25 अप्रैल:ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। पंजाब के विजिलेंस चीफ सुरिंदर पाल सिंह परमार के साथ ही एआईजी हरप्रीत सिंह और एसएसपी स्वर्णप्रीत सिंह को सस्पेंड किया है। इससे पहले ही सीएम भगवंत मान साफ कर चुके हैं कि भ्रष्टाचारियों को जो बचाएगा, वो बचेगा नहीं । सरकार की तरफ से उन्हें 26 मार्च को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जी नागेश्वर राव को हटाकर उन्हें इस पद पर लगाया गया था। वहीं, इससे साफ है कि अब सरकार भ्रष्टाचार के मामले को गंभीरता से ले रही है। जल्दी ही सरकार द्वारा इस मामले में जानकारी शेयर की जाएगी।पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक इन अधिकारियों ने इस घोटाले में कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। इस कार्रवाई को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जो भी बचाएगा, वह नहीं बचेगा।

सात अप्रैल आरटीए  दफ्तरों की चेकिंग की थी

जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को रीजनल ट्रांसपोर्ट
अथॉरिटी (आरटीए) के दफ्तरों और ड्राइविंग टेस्ट केंद्रों पर छापेमारी की। इस दौरान रिश्वतखोरी और अन्य खामियों में शामिल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कुल 16 एफआईआर दर्ज की गईं और अधिकारियों ने एजेंटों से 40 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए। सरकार ने दावा किया है कि यह राशि ड्राइविंग लाइसेंस, टेस्ट व अन्य सेवाएं दिलवाने के एवज में वसूलते थे। इस मामले की अभी जांच चल रही थी।सीएम हेल्पलाइन पर आ रही थी शिकायतें सीएम की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर मिली कई शिकायतों के बाद यह छापेमारी की गई थी। फ्लाइंग स्क्वॉड और आर्थिक अपराध शाखा समेत विजिलेंस ब्यूरो की विभिन्न रेंजों ने यह कार्रवाई की। जिन RTA अधिकारियों और एजेंटों को पकड़ा गया है, वे ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में तेजी लाने या टेस्ट के नतीजों में गड़बड़ी करने के एवज अवैध रूप से पैसे वसूल रहे थे।

प्रवीण कुमार को विजिलेंस ब्यूरो की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी

अब 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी ADGP एनआरआई प्रवीण कुमार को विजिलेंस ब्यूरो की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा वह
एडीजीपी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। 

1997 बैच के है आईपीएस अधिकारी

एसपीएस परमार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख बनने से पहले, वे पंजाब पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), लॉ एंड ऑर्डर के पद पर कार्यरत थे। 26 मार्च 2025 को, उन्हें पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया, जिससे वे एक महीने से भी कम समय तक इस पद पररहे। 25 अप्रैल 2025 को, पंजाब सरकार ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले की जांच एक्शन हुआ है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

बिक्रम  मजीठिया को साथ लेकर विजिलेंस की टीम मजीठा पहुंची

अमृतसर, 1 जुलाई:अकाली दल के वरिष्ठ नेता  बिक्रम सिंह मजीठिया के हलका मजीठा स्थित उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *