Breaking News

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में 1283 किलोग्राम गोमांस बरामदगी मामले में जांच तेज :गायों की हत्या कर उन्हें अमृतसर में ही काटा गया

वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए गोमांस की फाइल फोटो।

अमृतसर, 5 मई : अमृतसर से मुंबई जाने वाली गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में 1283 किलोग्राम गोमांस बरामदगी के मामले में रेलवे पुलिस द्वारा जांच तेजी से शुरू हो गई है। रेलवे पुलिस वड़ोदरा ने अमृतसर रेलवे पुलिस को रिपोर्ट भेजी है। स्टेट फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी एसएफएल रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में गोमांस ही था। अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गायों की हत्या कर उन्हें अमृतसर में ही काटा गया और फिर थर्मोकोल के डिब्बों में बर्फ लगाकर पैक कर दिया गया।इसके बाद इन 16 डिब्बों को अमृतसर रेलवे स्थित पार्सल घर में भेजा गया और फिर यहां से गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के माध्यम से मुंबई भेजा जा रहा था कि वडोदरा में सारे मामले का भंडाफोड़ हो गया। यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुंबई यह गोमांस विदेश भेजा जाना था।

फताहपुर निवासी विजय सिंह ने पैकेट पार्सल बनवाकर भेजे थे

अमृतसर में झब्बाल रोड स्थित फताहपुर निवासी विजय सिंह ने यह पैकेट पार्सल बनवाकर 29 अप्रैल को गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से भिजवाए थे। ये पैकेट मुंबई सेंट्रल में जफर शबीर नामक व्यक्ति द्वारा रिसीव किए जाने थे। वडोदरा में बरामदगी के बाद से विजय सिंह एवं जफर शबीर फरार हैं। इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।अहम पहलू यह है कि अमृतसर में किस स्थान पर गोहत्या की गई है। वडोदरा में जब पैकेट्स को खोला गया तो इनमें बर्फ पिघली नहीं थी। वहीं गोमांस को देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता था कि कुछ घंटे पूर्व ही इसे काटकर पैक किया गया है। पैकेट्स के साथ विजय सिंह का आधार कार्ड भी लगा हुआ था।

मछली कारोबारी है सप्लायर

सप्लायर विजय सिंह मछली कारोबारी है और अमृतसर से चंडीगढ़ व कोलकता में रेल के माध्यम से मछली की आपूर्ति किया करता था। इसी आड़ में उसने गोमांस की तस्करी भी की। चूंकि विजय सिंह पिछले कई वर्षों से मछली भेज रहा था, इसलिए रेलवे के पार्सल कर्मचारियों ने उस पर कभी संदेह नहीं किया।ऐसा माना जा रहा है कि इससे पहले भी अमृतसर से गोमांस पैकेटों में बंद कर बाहर भेजा गया होगा। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इस बार विजय सिंह ने यह कहकर पार्सल बनवाए कि मुंबई में चिकन भेज रहा है।

बड़े स्तर पर हुआ धर्मांतरण भी गोहत्या का बना कारण: गुरप्रीत

संयुक्त गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक कृत्य है। पंजाब विशेषकर अमृतसर व गुरदासपुर में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है। असंख्य लोग धर्म परिवर्तित कर क्रिश्चियन बने हैं। इस कम्युनिटी के अधिकांश लोग गोमांस खाते हैं और कुछ बेच भी रहे हैं।वडोदरा में गोमांस की बरामदगी के मामले में उनकी ओर से लगातार आरपीएफ से संपर्क स्थपित किया जा रहा है। विजय सिंह और जफर शरीफ की गिरफ्तारी के बाद इस बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होगा।

सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही है गोहत्याएं: डॉ. रोहण

इसी वर्ष अमृतसर में एक गौशाला बंद करवाई गई थी। इस गौशाला में चालीस से अधिक गोधन भूखा और प्यासा था। राष्ट्रीय गौरक्षा महासंघ के अध्यक्ष डा. रोहण मेहरा ने कहा कि उनकी टीम जब इस गौशाला में पहुंची तो गोधन बेसुध था। इन्हें चारा व पानी नहीं दिया जाता था, न ही किसी को अंदर जाने की आज्ञा थी।दुखद पक्ष यह है कि पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं की। हालांकि हमने सभी गोधन को गौशाला से मुक्त करवाया था। हाल ही में तारांवाला पुल नहर में एक गायें मृत अवस्था में मिली थी। डा. रोहण मेहरा ने कहा कि अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों में गोहत्या की जा रही है। इसके अतिरिक्त शहर के सी डिवीजन थाने के नजदीक रेलवे फाटक के दायीं तरफ अप्रैल माह में गायों के अवशेष मिले थे।यहां भी गो हत्या की जा रही है। वह और उनकी टीम उन लोगों का पता लगाने में जुटे हैं जो गोहत्या कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त अमृतसर रेलवे स्टेशन सहित देश के समस्त रेलवे स्टेशनों में स्केनर लगाने के लिए उन्होंने रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को पत्र लिखा है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पुलिस और  बदमाशों के बीच मुठभेड़: हरियाणा से पकड़ कर लाए थे, छिपाए हथियारों से किया फायर

अमृतसर,19 अक्टूबर : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के हो गई। बदमाशों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *