
अमृतसर, 7 मई (राजन):पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद पंजाब भर में 7 मई को मॉक ड्रिल की जा रही है।
इसी के तहत जिला अमृतसर में प्रशासन की तरफ से मॉक ड्रिल की जा रही है, जिसे आप इस वीडियो के जरिए देख सकते है।

मॉक ड्रिल के दौरान डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी मौके पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंची।
उन्होंने कहा कि जिला अमृतसर में रात 10:30 से 11 बजे ब्लैकआउट अभ्यास रहेगा, जिसके दौरान सभी क्षेत्रों की लाइटें बंद रहेंगी तथा जिलावासियों से भी अनुरोध है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें।

यदि किसी कारणवश उन्हें लाइटें जलानी ही पड़े तो उन्हें अपनी लाइटें इस प्रकार चलानी चाहिए कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए।
इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कैमरे की लाइटें, जो अंधेरा होने पर स्वचालित रूप से चालू हो जाती हैं, उन्हें भी इस दौरान बंद कर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरा दिखाई दे।

रेस्क्यू टीमों को CPR देना सिखाया गया
मॉक ड्रिल में पुलिस, फायर ब्रिगेड, NCC कैडेट और स्टूडेंट्स ने भाग लिया। ड्रिल के दौरान बम निरोधक दस्तों, स्निफर डॉग के साथ टीमों में चैकिंग की। शहर सायरन की आवाज से गूंजे। अमृतसर में सिविल डिफेंस को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान रेस्क्यू टीमों को CPR देना सिखाया गया। आग लगने की सूरत में फायर टीमों ने आग बुझाने की रिहर्सल की। इस दौरान स्टूडेंट्स को घायलों को फर्स्ट एड देने सहित अस्पताल पहुंचाने के तरीके बताए गए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News