
अमृतसर, 26 मई : हॉल गेट समीप स्थित त्रिमूर्ति कांप्लेक्स में सोमवार के की दोपहर एक बड़ी वारदात हुई। दो लुटेरों ने फटे-पुराने नोट बदलने के बहाने दुकान में घुसकर पिता-पुत्र पर दातर से हमला कर दिया। हमले में पिता कुलदीप कुमार की मौत हो गई, जबकि पुत्र दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।हमलावर दुकान से 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। दुकानदारों के अनुसार दोनों पिता-पुत्र सालों से यहां पर फटे पुराने नोट बदलने का काम करते हैं। आरोपियों ने आज सुबह फोन करके 10-12 लाख रुपए के नए नोट मांगे थे। आरोपी जब दुकान पहुंचे
तो पीड़ितों ने उन्हें अंदर बुलाया। नोट गिनने के बहाने बैठे आरोपियों ने अचानक दातर से हमला कर दिया। कुलदीप कुमार के गले पर वार किया और पैसे लेकर फरार हो गए।
12 लॉख रुपए लेकर फरार हुए हमलावर
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पीड़ितों ने पड़ोस की दुकानों से भी पैसे इकट्ठा किए थे। लूटी गई रकम लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है। हमले के बाद दुकानदारों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां कुलदीप कुमार की मौत हो गई है। मौके पर एसीपी गगनदीप सिंह और अन्य अधिकारी पहुंचे। एसीपी गगनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News