
अमृतसर,27 मई : हकीमां गेट के पास स्थित फतेह सिंह कॉलोनी में एक मासूम बच्ची को ट्यूशन जाते समय अचानक गोली लग गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने पिता के साथ ट्यूशन की तरफ जा रही थी कि तभी रास्ते में अचानक उसकी टांग में गोली लग गई। हैरानी की बात है कि पहले बच्ची का कंकर समझ इलाज चलता रहा, प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान गोली का पता चला। घटना की जानकारी साफ होने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। बच्ची के पिता आकाश ने जानकारी दी कि वह सोमवार शाम बच्ची को ट्यूशन लेकर जा रहे थे। तभी एक आवाज भी सुनी। अचानक ही बच्ची चिल्लाने लगी और नीचे गिर गई। बच्ची के टांग से खून निकल रहा था। उन्हें कुछ समझ ना आया । उन्होंने बच्ची को उठाया और घर चले गए।उसके बाद बच्ची को क्लीनिक लेकर गए। शुरुआत में इस घटना को यही समझा कि बच्ची के टांग में कंकर लगा है।
रात आराम ना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे
आकाश ने बताया कि बच्ची की हालत खराब होने के बाद उसे वे अस्पताल ले आए। यहां इलाज शुरू हुआ तो पता चला कि बच्ची के टांग में गोली लगी है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि जिसने भी ये हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस का कहना है कि पिता आकाश के बयानों पर कार्रवाई शुरू की गई है। बच्ची साढ़े तीन साल की है और वे दस नंबर गली में बच्ची को ट्यूशन के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस अब इलाके व लोकेशन के अनुसार सीसीटीवी खंगालेगी, ताकि कोई सुराग मिल सके। जल्द ही इस वारदात में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
एसीपी गगनदीप सिंह जानकारी देते हुए
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें